इलाहाबाद : आठ जून को घोषित हो सकते है, यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे।
आठ जून को घोषित हो सकते हैं यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 का परिणाम आठ जून को घोषित होने के आसार हैं। बोर्ड प्रशासन रिजल्ट तैयार करने की दिशा में तेजी से जुटा है। इलाहाबाद में सैंपल उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन चंद दिनों में ही पूरा होने का दावा किया जा रहा है।1यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले करीब पचास लाख से अधिक छात्र-छात्रओं के भविष्य का फैसला जून के पहले सप्ताह में होना है। इस बार इम्तिहान विधानसभा चुनाव के कारण एक माह विलंब से शुरू हो सका। 16 मार्च से 21 अप्रैल तक परीक्षाएं चलने के कारण रिजल्ट मई में देना संभव नहीं हो पा रहा है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 15 मई को हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट एक ही दिन जारी हुआ था। इस बार संकेत हैं कि आठ जून को बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है। कुछ ही दिनों में बोर्ड औपचारिक रूप से रिजल्ट की तारीख घोषित करेगा।1बीते सप्ताह बोर्ड सचिव शैल यादव ने मीडिया को जारी पत्र में इस आशय के संकेत मिले हैं कि जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 अप्रैल से शुरू हुआ, जो इलाहाबाद में अब समापन की ओर है। अन्य जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो चुका है। बोर्ड कार्यालय की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षो से रविवार को रिजल्ट जारी किया जाता रहा है। ऐसे में यह तारीख चार जून भी हो सकती है। असल में यूपी बोर्ड को दस जून से पहले हर हाल में रिजल्ट देना है, क्योंकि 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के शैक्षिक बोर्डो को आदेश दे रखा है कि हर हाल में दस जून तक हाईस्कूल व इंटर का परिणाम जारी कर दिया जाए। इस बार 10 जून शनिवार को पड़ रहा है। इसलिए रिजल्ट उसके पूर्व ही आएगा।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद1यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 का परिणाम आठ जून को घोषित होने के आसार हैं। बोर्ड प्रशासन रिजल्ट तैयार करने की दिशा में तेजी से जुटा है। इलाहाबाद में सैंपल उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन चंद दिनों में ही पूरा होने का दावा किया जा रहा है।1यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले करीब पचास लाख से अधिक छात्र-छात्रओं के भविष्य का फैसला जून के पहले सप्ताह में होना है। इस बार इम्तिहान विधानसभा चुनाव के कारण एक माह विलंब से शुरू हो सका। 16 मार्च से 21 अप्रैल तक परीक्षाएं चलने के कारण रिजल्ट मई में देना संभव नहीं हो पा रहा है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 15 मई को हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट एक ही दिन जारी हुआ था। इस बार संकेत हैं कि आठ जून को बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है। कुछ ही दिनों में बोर्ड औपचारिक रूप से रिजल्ट की तारीख घोषित करेगा।1बीते सप्ताह बोर्ड सचिव शैल यादव ने मीडिया को जारी पत्र में इस आशय के संकेत मिले हैं कि जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 अप्रैल से शुरू हुआ, जो इलाहाबाद में अब समापन की ओर है। अन्य जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो चुका है। बोर्ड कार्यालय की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षो से रविवार को रिजल्ट जारी किया जाता रहा है। ऐसे में यह तारीख चार जून भी हो सकती है। असल में यूपी बोर्ड को दस जून से पहले हर हाल में रिजल्ट देना है, क्योंकि 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के शैक्षिक बोर्डो को आदेश दे रखा है कि हर हाल में दस जून तक हाईस्कूल व इंटर का परिणाम जारी कर दिया जाए। इस बार 10 जून शनिवार को पड़ रहा है। इसलिए रिजल्ट उसके पूर्व ही आएगा।