बच्चों से बस्ते छीनने के मामले में जांच के आदेश
जागरण संवाददाता, बांदा : मुख्यमंत्री के जाते ही बच्चों से बस्ते छीनने के मामले में प्रभारी कमिश्नर डा. सरोज कुमार ने एडी बेसिक को जांच सौंपी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दो दिनों में जांच आख्या प्रस्तुत की जाए। जांच आदेश से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद दौरे के दौरान गुरेह स्थित प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को नए बस्ते दिए गए थे। संभावना थी कि विद्यालय में सीएम के निरीक्षण का कार्यक्रम लग सकता है लेकिन किन्हीं कारणों से गांव का दौरा रद्द हो गया। जैसे ही मुख्यमंत्री का उड़नखटोला उड़ा तो बच्चों को दिए गए बस्ते छीन लिए गए। जागरण ने इस खबर को प्रकाशित किया तो मामला चर्चा में आया। मंगलवार को प्रभारी कमिश्नर डा. सरोज कुमार ने एडी बेसिक को जांच के आदेश दिए। पत्र भेजकर उन्होंने कहा कि प्रकरण की मौके पर स्थलीय जांच कर आख्या एवं दोषी के विरुद्ध कार्रवाई कर दो दिन के अंदर अवगत कराएं। प्रकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उधर जांच के आदेश की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
''कमिश्नर का पत्र मिला है। मौजूदा समय झांसी में हूं। जल्द ही बांदा के गुरेह गांव जाकर प्रत्येक ¨बदु की जांच की जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।-गंगा ¨सह राजपूत, एडी बेसिक