सम्भल : राशन कार्ड सत्यापन के कार्य का विरोध करने वाले शिक्षकों के खिलाफ बीएसए ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया, सत्यापन नहीं किया तो रोका जाएगा वेतन
जागरण संवाददाता, सम्भल : राशन कार्ड सत्यापन के कार्य का विरोध करने वाले शिक्षकों के खिलाफ बीएसए ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है जो शिक्षक इस कार्य को नहीं करेंगे उनका वेतन रोक दिया जाएगा।
जिलेभर में 16 मई से राशन कार्ड सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। एक महीने तक चलने वाले इस कार्य में लेखपाल, बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के साथ ही आंगनबाड़ी वर्करों को लगाया गया है। सोमवार को तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी राशिद अली खां ने शिक्षकों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने उन्हें राशन कार्ड सत्यापन के बारे में बताया तो उन्होंने एकजुट होकर विरोध शुरू कर दिया। शिक्षकों का कहना था कि वह पहले से ही हाउस होल्ड सर्वे कर रहे हैं अब राशन कार्ड सत्यापन का कार्य भी दिया जा रहा है तो इसे वह कैसे करेंगे। वहीं 20 मई से स्कूलों की छुट्टियां हो रही हैं ऐसे में वह काम कैसे करेंगे। उपजिलाधिकारी ने मामले से बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्यनारायण को अवगत कराया तो उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा यह शासकीय कार्य है इसमें सहयोग आवश्यक है अगर सत्यापन कार्य की ड्यूटी रिसीव नहीं की तो इसे उनकी लापरवाही मानकर वेतन रोक दिया जाएगा।