चाइल्ड डाटा फी¨डग कार्यों में तेजी लाएं: बीएसए
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने खंड शिक्षा अधिकारियों व डीसी को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र के सबसे दयनीय, बदहाल किसी एक विद्यालय को गोद लेकर उसकी इन्फ्रास्ट्रैक्चर व शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाते हुए आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करें। साथ ही उन्होंने चाइल्ड डाटा फी¨डग कार्य में तेजी लाने पर भी जोर दिया है। शनिवार को कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए बीएसए शुक्ल ने कहा कि सभी बच्चों के आधार कार्ड संख्या को समय से उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जिन शिक्षकों के आधारकार्ड नहीं है, वह शीघ्र बनवाकर उसे जमा करें। अन्यथा बिना आधारकार्ड के जून का वेतन नहीं मिलेगा। एनपीएस फार्म अविलंब भरवाकर जमा करें। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना की गुणवत्ता जांचने के लिए अब माता समूह का गठन किया जाएगा। इसमें छह माता को शामिल किया जाएगा, जिनके बच्चे उस विद्यालय में पढ़ते हैं। प्रतिदिन एक महिला माता विद्यालय पर आएंगी और भोजन चखेंगी, उसके बाद बच्चों को भोजन दिया जाएगा। एसीआर के निर्माण कार्य अविलंब पूरा कराया जाए। विद्यालय पर सफाई कर्मी का एक उपस्थित रजिस्टर रखा जाए, जब वह विद्यालय पर पहुंचेगा, तब वह उस पर हस्ताक्षर करेगा। स्कूलों के अक्षांस व दक्षांश का कार्य पूर्ण कराएं। विद्युतीकरण से वंचित विद्यालयों की सूचना अतिशीघ्र उपलब्ध कराएं। क्योंकि सभी परिषदीय विद्यालयों का विद्युतीकरण कराया जाना है। उन्होंने कहा कि समय सारिणी के अनुसार ही छात्र-छात्राओं को पढ़ाएं। रजिस्टर के साथ-साथ नोटिस बोर्ड पर शिक्षकों की फोटो चस्पा होनी चाहिए। इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद, कुलदीप नारायण ¨सह, हेमवंत कुमार, संतोष शुक्ला, छनमन गौड़, धर्मेंद्र पाल, तारकेश्वर शुक्ला, जिला समन्यक केके ¨सह, वीरेंद्र ¨सह आदि उपस्थित रहे।