लखनऊ : राजधानी के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात कई सहायकों के पास तमाम फाइलें गायब
लखनऊ (डीएनएन)। राजधानी के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात कई सहायकों के पास तमाम फाइलें गायब हो गई हैं। इनमें ज्यादातर फाइलें सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में की गईं नियुक्तियों एवं वेतन की हैं। सहायकों द्वारा मूल पत्रावलियां न होने की बात पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी पटल सहायकों को सोमवार तक फाइलें उपलब्ध कराने और प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि मूल पत्रावलियां नहीं मिलीं तो उसके लिए पटल सहायक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगा। डीआईओएस ने बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही कई पटल सहायकों ने यह कहना शुरू कर दिया कि मूल फाइलें उनकेपास नहीं हैं। इस संबंध में सभी को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी फाइलें हैं उसे प्राप्त कर यह प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं कि सभी मूल पत्रावलियां आ गई हैं। वहीं विभागीय सूत्रों की मानें तो डीआईओएस कार्यालय से गायब हुई फाइलों में कई स्कूलों के नियुक्तियों के राज छिपे होने की बात सामने आ रही हैं। इनमें कई नियम विरुद्ध किए गए भुगतानों का सच सामने आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जीपीएफ भुगतान की 12 पत्रावलियां स्कूल स्तर पर रोके जाने, चार स्कूलों के स्तर पर पेंशन के मामले भी दबाए जाने की बात सामने आ रही है। इनका भुगतान 31 मार्च तक हो जाना चाहिए था। डीआईओएस ने साफ किया है कि जल्द से जल्द पत्रावलियां प्रस्तुत नहीं की गई तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।