सहारनपुर : उप्र मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े स्कूल संचालकों ने बीएसए दफ्तर पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया,.बीएसए दफ्तर पर जड़ा ताला
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर । उप्र मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े स्कूल संचालकों ने बीएसए दफ्तर पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। बाद में बीएसए ने मौके पर पहुंचकर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देकर स्कूल संचालकों को शांत किया।
शनिवार को शिक्षक संघ की ओर से दूसरे दिन भी बेरीबाग स्थित बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय पर भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षा, समस्या निवारण शिविर आयोजित किया। शिविर में स्कूल संचालकों और शिक्षकों की समस्या निस्तारण के लिए शिक्षा अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। लेकिन शिविर में किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने से स्कूल संचालक आपा खो बैठे। उन्होंने बीएसए दफ्तर पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इसी बीच कार्यालय पहुंचे बीएसए ने शिक्षकों को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देते हुए शांत किया।
इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक मलिक ने कहा कि योगी सरकार में सरकारी कर्मचारी, अधिकारी बेलगाम हो गए है। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। कहा कि विभाग के कई लिपिक पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। इनके विरुद्घ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों में सुशील रोहिला, अमरदीप, धनंजय शर्मा, मुक्तहीर हसन, अशोक सैनी, विनय चौधरी, विनोद कुमार, जोरा सिंह, प्रीतम सिंह, हंस कुमार, नारायण सिंह, शबाना प्रवीण, राकेश गुर्जर, सुनीता चौधरी, सविता चौधरी, शशिकांत, भूपसिंह, अमरीश शर्मा, रोहित कटारिया, आत्माराम, नजीम, सुभाष चंद, दिनेश, अनुज, अशोक आदि मौजूद रहे।
उधर, बीएसए बुद्ध पि्रय ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में होने के चलते शुक्रवार को शिक्षकों के शिविर में नहीं पहुंच सका। शनिवार को स्कूल संचालकों ने उनकी गैरहाजिरी में बीएसए दफ्तर पर ताला जड़ने का प्रयास किया। लेकिन इससे पहले ही कार्यालय पहुंचकर उन्हें समस्या निस्तारण का आश्वासन देकर शांत किया गया।