नोएडा : बालगणना कार्य कर रही शिक्षिका से अभद्रता, प्राथमिक शिक्षक संघ ने बालगणना का बहिष्कार करने की चेतावनी दी
जासं, ग्रेटर नोएडा : शासन के आदेशानुसार इन दिनों परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं बालगणना के कार्य में लगे हुए हैं। प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 22 नोएडा की सहायक अध्यापिका ज्ञानेश कुमारी से मंगलवार को बालगणना कार्य के दौरान सेक्टर की ही कुछ महिलाओं ने अभद्रता करते हुए उन पर बच्चा चोर होने का आरोप लगाया व उनका रजिस्टर भी फाड़ दिया। इसके बाद पीड़ित अध्यापिका ने बिसरख के खंड शिक्षा अधिकारी को फोन कर मदद मांगी, जिसको उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद ज्ञानेश ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जहां से भी उनको कोई मदद नहीं मिली।
मामले को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को पत्र लिखकर बालगणना के दौरान शिक्षकों को आइडी कार्ड उपलब्ध कराने व सेक्टरवासियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मामले पर उचित कार्रवाई न होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बालगणना का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।