इलाहाबाद : माशिसे चयन बोर्ड की हर उत्तरकुंजी पर सवाल, कई बार संशोधन होने के बावजूद विवाद अभी बरकरार
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले 2011 प्रवक्ता समाजशास्त्र की उत्तरकुंजी को लेकर परीक्षार्थी व चयन बोर्ड के बीच प्रश्नों के उत्तर को लेकर तकरार बढ़ गई है। इसकी वजह करीब 20 प्रश्नों के जवाब को चयन बोर्ड ने गलत ठहरा दिया है। अब बड़ी संख्या में प्रत्यावेदन देने की तैयारी है। साथ ही यह प्रकरण कोर्ट तक पहुंचने के आसार बढ़ गए हैं।
चयन बोर्ड में स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता 2013 का चयन लगभग पूरा हो चुका है। अब 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होना है। इसके लिए चयन बोर्ड एक-एक करके उत्तरकुंजी जारी कर रहा है और अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन मांग रहा है। चयन बोर्ड में कामकाज ठप होने के बाद भी कुछ दिन पहले 2011 प्रवक्ता समाजशास्त्र की उत्तरकुंजी जारी हुई है।
अभ्यर्थियों के अनुसार करीब 20 प्रश्नों के जवाब चयन बोर्ड के उत्तर से मेल नहीं खा रहे हैं। इससे प्रकरण फिर सतह पर आ गए हैं। टीजीटी 2013 शारीरिक शिक्षा विषय की उत्तरकुंजी को लेकर इतना विवाद बढ़ा कि प्रकरण कोर्ट तक पहुंचा।
एसएससी की बढ़ी चुनौती
राब्यू, इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की मल्टी टॉस्किंग परीक्षा (एमटीएस) 2016 का फिर पेपर आउट हुआ है। महज 15 दिन के अंदर यह घटना दूसरी बार हुई है। एसएससी प्रशासन के इनकार के बाद भी जांच शुरू है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही परीक्षा की तस्वीर साफ होगी। 30 अप्रैल को बिहार ही नहीं यूपी के भी कई केंद्रों पर पेपर लीक होने की शिकायतें मिली थी। एसएससी की परीक्षा में पेपर आउट होना कोई नई बात नहीं है। बिहार में एमटीएस का पेपर आउट होने के बाद इलाहाबाद के भी तमाम केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी लगातार ऐसी शिकायतें कर रहे हैं। एसएससी ने इधर कई परीक्षाएं ऑनलाइन कराई है। यह कदम पेपर आउट को रोकने के लिए ही उठाया गया। अब उसी दिशा में बढ़ने की उम्मीद है।