बदायूं : बीएसए को ज्ञापन सौंपकर मानदेय बढ़ाने की मांग
बदायूं : ब्लॉक व नगर संसाधन केंद्रों पर तैनात कंप्यूटर आपरेटर व सहायक लेखाकारों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि
लगातार पांच वर्षों से कार्य करने के बाद भी मानदेय में एक भी बार बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। जबकि अन्य संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की गई है। कंप्यूटर आपरेटरों का मानदेय 14 हजार 500 और सहायक लेखाकार का मानदेय 15 हजार रूपये होने के बाद भी 9500 रूपये और 10 हजार रूपये दिए जा रहे हैं। इसपर भी एनजीओ की ओर से टीडीएस के नाम पर हर महीना 300 रुपये काटा जाता है। उन्होंने मांग की कि उन्हें एनजीओ से हटाकर सीधे तौर पर विभागीय संविदा पर लगाया जाए। साथ ही समय-समय पर मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाए। जिससे परिवार का भरण-पोषण सही प्रकार से हो सके। इस मौके पर होरेंद्र सिंह, महेंद्र गंगवार, प्रियंका, कृष्णवीर, सत्यप्रकाश, फिरोज, अंकित, सुमित, अवनीश, महफूज आदि उपस्थित रहे।