मुरादाबाद : कोर्ट के फैसले में अटका सीबीएसई इंटरमीडिएट का रिजल्ट
सीबीएसई इंटरमीडिएट का रिजल्ट कोर्ट के फैसले में अटक गया। हालांकि, स्कूलों ने रिजल्ट के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। रिजल्ट आने से पहले परीक्षार्थियों की सांसे अटक गई हैं। फिर भी रिजल्ट देखने की उत्सुकता है। सीबीएसई इंटरमीडिएट का रिजल्ट बुधवार को आना था। लेकिन, सीबीएसई का मामला कोर्ट में पहुंचने पर रिजल्ट अटक गया है। रिजल्ट आने से पूर्व स्कूलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दयावती मोदी एकेडमी की प्रधानाचार्य डा. सुमन तोमर ने बताया कि स्कूल में ड्यूटी लिस्ट चस्पा करा दी गई है। इसके अलावा मेधावी छात्र-छात्राओं के फोटो एवं मोबाइल नंबर कलेक्ट करा लिए गए हैं। ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य नीरज तिवारी ने बताया कि हाईकोर्ट से मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इंटरमीडिएट का रिजल्ट सोमवार तक आ सकता है। यह भी जोड़ा कि जून में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट आगे पीछे आ सकता है।