सम्भल : शिक्षकों के फरमान पर बच्चों ने मनाई छुट्टी, जवाब तलब
संभल। संभल जिले में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक मनमानी पर उतर आए हैं। सूची में अवकाश की सूचना न होने के बावजूद गुरुवार को स्कूलों में बच्चे नहीं पहुंचे तो यह माना गया। औचक निरीक्षण में एक भी बच्चा नहीं मिलने पर बीईओ ने शिक्षकों को फटकार लगाई। बीईओ ने नोटिस देकर सभी शिक्षकों से जवाब मांगते हुए एक दिन का वेतन काटने की चेतावनी दी। खंड शिक्षा अधिकारी संभल सुनील सक्सेना ने गुरुवार मध्याह्न सवा बारह बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में एक भी बच्चा नहीं मिला। कमरे खाली पड़े थे। बीईओ ने मौजूद अनुदेशक से कड़ी नाराजगी जताई। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय शहजादी सराय प्रथम में पहुंचे। स्कूल में एक भी बच्चा मौजूद नहीं मिला। इंचार्ज अध्यापिका महर सुल्ताना से बच्चों की अनुपस्थिति का कारण पूछा गया तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। बहरहाल, माना गया कि जिम्मेदार शिक्षकों ने मंगलवार को ही बच्चों से दो दिन की छुट्टी होने की बात कही होगी जबकि अवकाश सूची में गुरुवार की छुट्टी अंकित नहीं है। चूंकि शिक्षकों ने कहा होगा तो बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ ने दोनों स्कूलों के सभी शिक्षकों अनुदेशकों को नोटिस जारी किए गए हैं। कहा है कि हालात से स्पष्ट हो रहा है कि विद्यालय संचालन के अंतिम दिवस छात्रों को अवकाश की गलत सूचना दे दी होगी। जिसक कारण विद्यालयों में बच्चे उपस्थित नहीं थे। शिक्षकों की नियुक्ति विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए की गई है। शिक्षकों द्वारा गलत सूचना देने के कारण विद्यालयों में शिक्षण कार्य नहीं हो सका। ऐसे में सभी अलग-अलग स्पष्टीकरण दें कि क्यों न एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाई प्रस्तावित की जाए।