मुरादाबाद : स्कूल में लेटलतीफी नहीं चलेगी गुरूजी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों को उनके दायित्व याद दिलाते रहें।
मुरादाबाद। स्कूलों में शिक्षक सही समय से पहुंचे। बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों को उनके दायित्व याद दिलाते रहें। मैं खुद भी स्कूलों का निरीक्षण करूंगा। ये बातें जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिह्नांकन के लिए समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 6-14 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विद्यालय में उनका नामांकन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद स्तरीय सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं ब्लाक संसाधन केंद्र के समन्वयकों के लिए जनपद स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला में रणनीति निर्धारण की जानकारी ली।
18 मई तक पूरा हो हाउस होल्ड सर्वे
दिनांक 1 मई 2017 से 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के चिह्नांकन के लिए हाउस होल्ड सर्वे संकलन का कार्य विद्यालय स्तर पर 18 मई 2017 तक पूरे करने के निर्देश दिए हैं। शहरी क्षेत्र के छह वर्ष के आयु तक के बच्चों की सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को सूची मिलान के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा और चिकित्सा को प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार शिक्षा और चिकित्सा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रही है। इसलिए स्कूलों में टीचर समय पर उपस्थित होकर अध्यापन कार्य करें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर अध्यापकों को निर्देशित करते रहें। अध्यापक का जो दायित्व है, उसे ठीक तरह से निभाना है। जिलाधिकारी ने खुद भी स्कूलों का निरीक्षण करने की बात कही।
कैंप लगाकर बताएं शिक्षा का महत्व
जिस गांव में आउट ऑफ स्कूल बच्चे हैं, वहां कैंप लगाएं और वहां के लोगों को शिक्षा का महत्व बताकर बच्चों का नामांकन कराएं। उन्होंने कहा कि अगले शिक्षा सत्र में शिक्षा के स्तर में जो सामग्री उपलब्ध कराई गई है, उसका प्रयोग भी ठीक प्रकार किया जाए। उपलब्ध सामग्री का रख-रखाव भी किया जाए व स्टाक रजिस्टर में अंकन किया जाए।
शिक्षक करें हाउस-होल्ड सर्वे
हाउस होल्ड सर्वे का कार्य शिक्षकों के माध्यम से कराया जाए तथा ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकत्री से सहयोग प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर हाउस होल्ड सर्वे की कार्य योजना इस प्रकार बनाई जाए कि 6-14 वर्ष तक का कोई बच्चा सर्वे से छूट न पाए।
स्कूल न जाने वाले बच्चे हों चिह्नित
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सत्यापन में बताया कि सर्वे के दौरान अभिभावक द्वारा दी गई मौखिक सूचना को सर्वे कर्ता अध्यापक द्वारा रजिस्टर मे लिखा जाएगा। उस पर नाम पता अंकित करने के साथ ही हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान लिए जाएंगे। जिस घर पर विद्यालय न जाने वाले बच्चे चिह्नित हों तो उस घर पर रंगीन चाक से एचएचएस- 2017 (प्लस का चिह्न) लिखकर आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्या अंकित करनी होगी। अगर किसी घर में दो बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हों, तो एसएचएस 2/2017 अंकित किया जाएगा। बैठक में जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीडीओ, श्रम, समाज कल्याण, विकलांग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।