सीएम साहब! बहाल कीजिए पुरानी पेंशन व्यवस्था
जागरण संवाददाता, बांदा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बांदा आगमन के दौरान विभिन्न संगठनों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली सहित व्यवसायिक शिक्षकों को नियमित किए जाने सहित पुराना शिक्षण सत्र लागू करने की मांग रखी। वहीं आशा कार्यकत्रियों ने राज्य कर्मचारी घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। जबकि उचित दर विक्रेताओं ने मिट्टी के तेल के आवंटन की मांग की।
शनिवार को सीएम के आगमन के दौरान जगह-जगह लोग ज्ञापन देने को खड़े थे। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष पतिराखन ¨सह के नेतृत्व में शिक्षकों ने ज्ञापन में दस सूत्रीय मांग रखी है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भी दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उच्च प्राथमिक अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन ने नवीनीकरण के नाम पर शोषण का आरोप लगाया। आशा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन में आशा कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की गई। सरकारी फुटकर मिट्टी का तेल विक्रेता सहकारी एसोसिएशन ने किरोसिन का आवंटन दिलाए जाने की मांग की। उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने पांच सूत्रीय ज्ञापन में मांग उठाई। मवई के ग्रामीणों ने प्रमोद ¨सह के नेतृत्व में पेयजल का ज्ञापन सौंपा। बुंदेलखंड जन लोकतांत्रिक सेना ने बुंदेलखंड पृथक राज्य के लिए मांग की। लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद ने अवशेष सम्मान राशि दिलाए जाने की मांग रखी। भारतीय किसान सभा ने छह सूत्रीय मांगे रखीं। जिला योजना समिति ने छह सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। रानी दुर्गावती स्मारक समिति के बीडी गुप्ता ने एतिहासिक का¨लजर दुर्ग को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग की। इनके अलावा मुंगुस के दिव्यांग कामता प्रसाद ने सीएम से वाहन दिलाने की मांग की। बेलबई के सुरेशचंद्र ने खलिहान से कब्जा हटाने, मनोहरी गंज की अंजूबाला ने हैसियत प्रमाणपत्र दिलाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने के लिए लोग जगह-जगह खड़े रहे। जिन्हें अधिकारियों द्वारा संकलित किया गया।