क्या नये सत्र में सुधरेगी प्राथमिक विद्यालय तालड़ा की दशा
जानसठ : कई साल से तालड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय-एक का भवन जर्जर हालत में है। इसके अलावा विद्यालय के ऊपर से जा रहे बिजली के तारों से हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर भी संबधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि स्कूल की दशा में सुधार नहीं आया तो वह अगले सत्र में अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।
तालड़ा गांव में घनी आबादी के बीच स्थित प्राथमिक विद्यालय-एक में करीब सौ छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। विद्यालय के कई कमरों में सालों से कई जगह बड़ी-बड़ी दरारे पड़ी हुई हैं। दीवारों में पड़ी दरारें दिन-प्रतिदिन चौड़ी होने से दीवार कभी भी गिर सकती है और हादसा हो सकता है। इतना ही नहीं विद्यालय के गेट के ऊपर से जा रहे विद्युत तार भी जर्जर हालत में हैं। बीते एक माह के दौरान ही क्षेत्र में विद्युत तार टूटकर गिरने से करीब एक दर्जन हादसे होने के बावजूद विद्युत विभाग ने इन तारों को हटवाने की पहल नहीं की है। आश्चर्य है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अलावा स्कूल वाले मार्ग पर ग्रामीणों का काफी आवागमन रहता है। विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में भी रोष है। इंचार्ज अध्यापिका सुदेश देवी ने बताया कि ग्राम प्रधान रतन ¨सह के अलावा वह स्वयं भी कई बार इस ओर दिला चुकी हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं।
नहीं हैं सफाईकर्मी
इंचार्ज अध्यापिका सुदेश देवी ने बताया कि कई माह से स्कूल में सफाईकर्मी नहीं है। मजबूरी में एक निजी सफाईकर्मी रखकर स्कूल की सफाई कराई जाती है। सफाईकर्मी को पैसे वह और सहायक अध्यापक मिलकर अपने पास से देते हैं।
स्कूल के भवन के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव बना कर अधिकारियों को भेज दिया गया है। साथ ही विद्युत अधिकारियों को भी स्कूल के ऊपर से जा रहे तार हटवाने के लिए लिखा गया है। भवन के पुनर्निर्माण व तारों को हटवाने का काम जल्दी ही शुरू कराया जाएगा।
- विनोद वर्मा, कार्यवाहक नगर शिक्षा अधिकारी, जानसठ