वर्ष भर से गिरी बाउंड्री नहीं बनवा रहा विभाग
सिद्धार्थनगर : खेसरहा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर की बाउंड्री वाल तीन वर्ष में ही ढह गई। एक वर्ष से गिरी इस बाउंड्रीवाल को बनवाने तक की फुर्सत विभाग के पास नहीं है। जब कि इसके कारण पूरा स्कूल परिसर असुरक्षित हो गया। शाम होते ही इसमें आवारा पशुओं का जमावड़ा हो जाता है।
वर्ष 2011-12 में पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय की स्थापना एक ही परिसर में की गई। विद्यालय निर्माण के समय करीब 2 लाख की लागत से बाउंड्री का निर्माण कराया गया। 3 वर्ष के बाद यह बाउंड्री एक तरफ से पिछले बरसात में गिर गई। इसके गिरने से आवारा पशुओं को विद्यालय परिसर जहां रैन बसेरा बन गया वहीं स्कूल भी पूरी तरह असुरक्षित हो गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि एक वर्ष बीतने के बाद भी विभाग इस समस्या से अनजान बना हुआ है। इसमें लगा गेट बाउंड्री के गिरते ही कहां गायब हो गया किसी को कुछ पता नहीं है। जब कि इस विद्यालय में इसके बाद दो बार चोरी का प्रयास भी हुआ। ग्रामीणों ने विद्यालय की गिरी बाउंड्री को बनाए जाने की पुरजोर मांग भी की पर विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। विद्यालय के प्रधान अध्यापक संजीव कुमार ¨सह का कहना था कि इसकी सूचना लिखित रूप में विभाग को दो बार दे चुके हैं जिसपर अब आश्वासन मिला है कि एक माह के अंदर इसे बनवा दिया जायेगा।