पुरस्कार : एसडीएम ने छात्रों को पुरस्कार बांटे, खंड शिक्षाधिकारी सिद्दीक अहमद द्वारा ब्लाक स्वार में शैक्षिक नवाचार एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा
संवाद सूत्र, स्वार : खंड शिक्षाधिकारी सिद्दीक अहमद द्वारा ब्लाक स्वार में शैक्षिक नवाचार एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ब्लाक की प्रत्येक न्याय पंचायत में जूनियर हाईस्कूल के बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को ब्लाक स्तरीय पुरस्कृत किए जा रहे हैं।
गुरुवार को न्याय पंचायत धनौरी के प्राथमिक विद्यालय स्वार प्रथम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि उपजिलाधिकारी गजेंद्र कुमार रहे। अच्छे अंक पाने वाले बच्चों को उपजिलाधिकारी ने पुरुस्कार भेंटकर सम्मानित किया। कहा कि इस तरह के आयोजन में बच्चों में प्रतियोगिता भावना का विकास होगा व परीक्षाओं के लिए अनुभव प्राप्त होगा। खंड शिक्षाधिकारी ने भी मुख्यमंत्री की मंशानुसार बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व नैतिक मूल्यों का विकास करना है। स्कूलों में ऐसा वातावरण बनाना है कि प्राइमरी स्कूलों से निकलने वाले बच्चे हर क्षेत्र में आगे नजर आएं।, कक्षा छह में प्रथम आयान, द्यितीय अनस एवं तीसरे पर अनम रहे। कक्षा सात में प्रथम स्थान आयान, दूसरा शाहजाद अली, तीसरा सानिया तथा कक्षा आठ में प्रथम स्थान पर राहेमीन, दूसरे स्थान पर सेबी नूर, तीसरे पर मनिशा रही। संकुश प्रभारी तहसीन आलम खां, राकेश कुमार, बरकत अली, प्रेमबाबू सैनी, नौशीन, रजनी भारती, हमशार हुसैन, शाहबुद्दीन, शहजाद हुसैन, मुर्शिदावानों, प्रीति सिंह थे।