इलाहाबाद : कॉपियां उगल रहीं नोट, शिक्षक कर रहे मौज,
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों के लिए मूल्यांकन केंद्रों पर लगाए गए शिक्षकों को मानदेय तो मिलेगा ही लेकिन कॉपियां जांचने के दौरान उनके खाने-पीने की व्यवस्था के लिए भी रकम का जुगाड़ हो जा रहा है। कॉपियां जांचने के दौरान उसमें नत्थी की गई सौ-पांच सौ की नोटों से हो रहा है। यह रकम डीआईओएस कार्यालय में जमा कराने के बजाए शिक्षक चाय-नाश्ते पर खर्च कर रहे हैं। मंगलवार को भी सीएवी, जीआईसी एवं अग्रसेन इंटर कॉलेज केंद्रों पर मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में नत्थी की गई नोट निकली। इस दौरान जिले के आठ केंद्रों पर कुल एक लाख 84 हजार 930 कॉपियां जांची गईं।
आठ केंद्रों पर विभिन्न जनपदों से तकरीबन 19.50 लाख कापियों को मूल्यांकन के लिए भेजा गया है। दूसरे जनपदों से यहां आई कठिन विषयों की कॉपियों में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने के लिए रुपये भी नत्थी किए गए हैं और गुरुजी से पासिंग नंबर देने की मिन्नतें की गई हैं। कॉपियों से निकल रहे रुपयों को परीक्षक सरकारी कोटे में जमा करने के बजाय उससे नाश्ता-पानी कर रहे हैं। जबकि यह रकम परीक्षा प्रभारी के पास जमा करने का प्रावधान है। मंगलवार को आठ केंद्रों पर हाईस्कूल की 76122 तथा इंटरमीडिए की एक लाख आठ हजार 808 कॉपियां जांचीं गईं। जीजीआईसी में 10282, अग्रसेन इंटर कॉलेज में 16040, केसर विद्यापीठ में 19800, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में 30000, जीआईसी में 24275, केपी इंटर कॉलेज में 25046, सीएवी इंटर कॉलेज में 22011 तथा एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में 37494 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ।