महराजगंज : नोटिस के खिलाफ स्कूल प्रबंधक लामबंद, बनी रणनीति, मान्यता के लिए मांगा कुछ दिन का समय, जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन
जागरण संवाददाता, गड़ौरा बाजार, महराजगंज: गुरुवार को निचलौल क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक शिवरन शिक्षा निकेतन हनुमानगंज ओड़वलिया में बैठक की तथा रणनीति बनाई। प्रदेश सरकार के आदेश के बाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक ने बिना मान्यता के चल रहे सभी विद्यालयों को बंद करने का नोटिस दे दिया। कहा कि अगर बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय खुलेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी बात को लेकर सभी प्रबंधकों ने बैठक की।
इस दौरान अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यालय बंद करने के लिए जो आदेश दिया गया है। वह एकदम गलत है। हमें कुछ दिन का समय मिलना चाहिए। बहुत से ऐसे विद्यालय हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है। उसके बाद भी उन्हें विद्यालय बंद करने की नोटिस मिली है। हम सभी लोग जल्दी ही जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजेंगे। राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विद्यालय के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे प्रबंधक काफी चिंतित वह निराश हैं। हमें मान्यता के लिए कुछ दिन का समय मिलना चाहिए, ताकि मान्यता का काम पूरा कर सकें। अगर अधिकारियों द्वारा समय नहीं दिया गया तो हम धरना देने के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान एसबी श्रीवास्तव, विजय मद्धेशिया, शैलेश वर्मा, शिव शंकर पटेल, सुनील सहानी, र¨वद्र यादव, राजेश दुबे, ¨प्रस त्रिपाठी, लाल बहादुर चौधरी, राम अधार दुबे, भगवंत पटेल, छोटे लाल प्रजापति, भवानी शंकर पांडेय आदि प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
🔴 मान्यता के लिए मांगा कुछ दिन का समय
🔵 जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन