बदायूं : संकलित होगा आधार कार्ड नामांकन का डाटा, गांवों से शहर लाकर प्रधानाध्यापक करा रहे आधार नामांकन
जागरण संवाददाता, बदायूं : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बाद प्रधानाध्यापक जागरूक हुए हैं और परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं का आधार कार्ड के लिए नामांकन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। विभाग की ओर से निर्धारित 20 मई के अनुसार शनिवार को नगर संसाधन केंद्र पर नामांकन का डाटा संकलित किया जाएगा। आधार कार्ड न बनने की स्थिति में परिषदीय विद्यालयों को ग्रीष्मावकाश में भी खोला जाएगा।
शासन के निर्देश पर परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्रओं का आधार कार्ड नामांकन किया जा रहा है। आधार कार्ड के आधार पर ही बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न योजनाओं में चल रहा खेल भी बंद हो जाएगा। बीएसए ने शासन सख्त निर्देशों को देखते हुए 20 मई तक का समय दिया है। नगर क्षेत्र ही नहीं गांवों में आपरेटरों की तैनाती कर दी गई है। शासन स्तर से आधार कार्ड नामांकन करने वाले आपरेटरों का चयन हुआ है। कुछ न्याय पंचायतों में नामांकन को लेकर समस्या है। कम आपरेटर होने की वजह से उन्हें कई किलोमीटर की दूरी तक करके शहर में आना पड़ रहा है। जहां पहले से ही अन्य विद्यालयों के बच्चे होने की वजह से काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है। छात्र-छात्रओं का मन बहलाने को प्रधानाध्यापक बच्चों को खिलाते-पिलाते भी हैं। आधार कार्ड नामांकन को जागरूक प्रधानाध्यापक विकास क्षेत्र सालारपुर के प्राथमिक विद्यालय बनगवां के छात्र-छात्रओं को ट्राली से नामांकन कराने लाए। नगर संसाधन केंद्र के यूईआरसी सरवर अली ने बताया कि आधार कार्ड की सूचना एकत्र की जा रही है। शनिवार को अंतिम दिन होने की वजह से शाम के समय जिले भर का डाटा एकत्र किया जाएगा। जिन विद्यालयों में लापरवाही होगी, वहां विद्यालय खुलवाकर आधार कार्ड नामांकन कार्य पूरा कराया जाएगा।