रायबरेली : बैठक में प्रेरकों ने की समस्याओं पर चर्चा, संगठन के प्रति समर्पण का भाव रखने पर मिलेगी हर सफलता : अर्चना
रायबरेली। आदर्श साक्षरताकर्मी वेलफेएयर एसोसिएशन की मासिक बैठक विकास भवन परिसर में जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें साक्षरताकर्मियों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित जिला पदाधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि विगत दिनों साक्षरताकर्मियों के उत्पीड़न से संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध शासन और सरकार में जो भी शिकायतें की गई थीं उसके परिणाम दिखाई देने लगे हैं। जल्द ही कार्यालय जिला लोक शिक्षा समिति के मनमाने फेर बदल का अंजाम सभी के सामने होगा। इस संबंध में अवर सचिव भारत सरकार ने 2 मई 2017 को प्रदेश सरकार से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई कर कृत कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाध्यक्ष ने सभी साक्षरताकर्मियों से अपील की कि वह संगठन के प्रति समर्पित रहेंगे तो निश्चित रूप से उनके साथ किसी तरह का अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा। जिला महामंत्री पवन यादव ने अपने संबोधन में अवगत कराया कि प्रदेश कमेटी राज्य सरकार के समक्ष अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर उनके निराकरण का आग्रह कर चुकी है। निश्चित समय सीमा के भीतर उनका समाधान न होने की स्थिति में संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन चलाया जाएगा। उपाध्यक्ष किरन मिश्रा ने सलोन तहसील में दो वर्षों से बिना प्रशिक्षण और सामग्री के प्रेरकों के कार्य करने का मुद्दा उठाया। जिस पर प्रदेश सलाहकार विजय सिंह ने कहा कि जल्द ही इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ठोस कदम न उठाया तो साक्षरताकर्मियों की यह गूंज विधान सभा और विधान परिषद में सुनाई देगी। उन्होंने यह भी कहा कि बेसिक शिक्षा भवन में पहले से संचालित कार्यालय जिला लोक शिक्षा समिति को बहाल कराने का हर अंतिम प्रयास जारी रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष दिलीप सोनकर, राही से संरक्षक राम लखन मौर्य, जिला सचिव नवनीत श्रीवास्तव, अजमल खान, राम नरेश, धीरेन्द्र कुमार, विष्णु प्रताप सिंह, कृष्णचन्द्र मणि, राम विलास, राखी मिश्रा, रजोल तिवारी, दीपक यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसनाथ मिश्रा ‘निराला’ ने किया।