मुरादाबाद : एसडीएम ने बूथों पर छापा मारा तो गैरहाजिर मिले बीएलओ
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा | निकाय चुनाव को नगर में बीएलओ बूथों पर एसडीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान दो बीएलओ गैरहाजिर मिले। एक बूथ पर महिला बीएलओ के स्थान पर उसका देवर ड्यूटी करता मिला। एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने कोतवाली के निकट प्राथमिक कन्या पाठशाला व जूनियर कन्या पाठशाला में पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां पर मौजूद बीएलओ से पूछताछ भी की। सभी बीएलओ उपस्थित मिले। वार्ड 19 में बने बूथ पर दो बीएलओ नहीं मिले। न पर बात करने पर उन्होंने बताया कि वह नलकूप विभाग में ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं। मुरादाबाद में नलकूप विभाग की बैठक होने के कारण वह बूथों पर नहीं जा सके।
तहसील बस स्टैंड पर परिषदीय विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल में बने बूथ पर बीएलओ सरला के स्थान पर उसका देवर अमित ड्यूटी करता मिला। इस पर मौजूद बीएलओ व देवर अमित ने बताया कि उनका अभी छोटा बच्चा है वह बच्चे को दूध आदि पिलाने गई हैं। मुस्लिम इंटर कालेज, काशीपुर चुंगी स्थित मंदरसा कुरैशियान आदि में भी निरीक्षण किया। सूची में फेरबदल से पुरानू बूथों पर ड्यूटी देते रहे ।
बीएलओ : नगर निकाय चुनाव को लेकर पुरानी बीएलओ सूची के आधार पर बीएलओ की बूथों पर ड्यूटी लगाई थी। लेकिन नगर पालिका की ओर से बीएलओ की नई सूची में परिवर्तन होने के कारण डयूटी पर तैनात बीएलओ नहीं मिले। संपर्क करने पर पता चला कि उनकी डयूटी दूसरे बूथों पर है। इस पर एसडीएम ने नगर पालिका को सूची ठीक करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।