अब शिक्षकों का ब्योरा मिलेगा आनलाइन
संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : सरकारी महकमों में कार्यरत सभी कर्मचारियों का ब्योरा अब ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके लिए वर्ष 2016 में मानव संपदा प्रपत्र भराए गए थे। इनमें शिक्षकों व कर्मचारियों के अपना पूरा ब्योरा दिया था। सभी संकुल प्रभारियों ने पिछले साल शिक्षकों के प्रपत्र भरा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जमा कर दिए थे लेकिन ऑनलाइन नहीं किया जा सका। जब अधिकारियों ने निर्देश दिए तो सुध आई। इस दौरान कागज दीमक चट कर गई। सोमवार को फी¨डग के लिए शिक्षक बैठे तो प्रपत्र खराब मिले। इसके बाद संकुल प्रभारियों ने शिक्षकों को दोबारा कागज भरने को कहा। वरिष्ठ सह समन्वयक डॉ. आशीष राजपूत ने ब्लॉक अध्यक्ष अनूप मिश्रा व शशिकांत शुक्ला सहित अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर ऑनलाइन डाटा फी¨डग का कार्य कराया। सह समन्वयक धर्मेंद्र ¨सह ने बताया कि सभी शिक्षक बुधवार तक कागज जमा करा दें। इससे ब्योरा ऑनलाइन किया जा सके।
एनपीआरसी व अनुदेशकों की बैठक आज
खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी ने बताया कि संकुल प्रभारियों व अनुदेशकों की जरूरी बैठक 31 मई को सुबह 10 बजे से केंद्रीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में होगी। सभी समय से विद्यालय पहुंचें।