इलाहाबाद : बेसिक शिक्षकों ने मांगा फरवरी-अप्रैल का वेतन
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । फरवरी और अप्रैल महीने का वेतन जारी करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि बच्चों की पढ़ाई एवं वैवाहिक कार्यक्रमों के कारण खर्च अधिक है और दो महीने का वेतन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के काफी पद खाली होने के बावजूद प्रमोशन नहीं किया जा रहा जिससे शिक्षकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। यही नहीं किसी भी स्कूल में सफाईकर्मी नहीं आते। जिले में सैकड़ों अमान्य स्कूला व मदरसे संचालित हैं जो बच्चों के भविष्य के साथ खिवाड़ कर रहे हैं।
इनके चलते सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है। लिहाजा अमान्य स्कूल व मदरसे बंद कराए जाएं। इस पर डीएम ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, मंत्री चिन्तामणि त्रिपाठी, जूनियर के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय व मंत्री राजेश पटेल के अलावा शिव बहादुर सिंह, मसूद अहमद, अमर सिंह, बृजेश सिंह, सुभाष यादव, विनोद पटेल, महेन्द्र मौर्य, अमरेश सिंह, मनोज पाठक आदि मौजूद थे।