एसडीएम के निरीक्षण में शिक्षिकाएं गायब मिलीं, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ताखा ने रात्रि में निरीक्षण किया
ऊसराहार : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ताखा ने रात्रि में निरीक्षण किया। कई शिक्षिकाओं के गायब मिलने और उपस्थित रजिस्टर व मौके पर मौजूद बालिकाओं की संख्या में अंतर होने से वे भड़क गए। एसडीएम ने कड़ी चेतावनी देकर कार्रवाई की बात कही।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर मंगलवार की रात उपजिलाधिकारी ताखा घनश्याम वर्मा ने महिला पुलिस बल के साथ कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर एकमात्र शिक्षिका अरुणा दीक्षित ही मौजूद मिलीं जो अचानक निरीक्षण से घबराते हुए बालिकाओं की उपस्थिति दर्ज कराने लगीं। इस पर एसडीएम ने महिला पुलिस बल को भेजकर जांच कराई तो उपस्थिति रजिस्टर में 46 जबकि वास्तविक उपस्थिति 45 ही थी, जिसका जवाब वह दे नहीं सकीं। इस बारे में जानकारी देते हुए हॉस्टल वार्डन सुधा यादव ने बताया कि वह दो दिन के अवकाश पर थीं एक बालिका दिन में अभिभावकों के साथ घर चली गई थी इसलिए संख्या में अंतर आया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर किए गए निरीक्षण में पाई गई कमियों की रिपोर्ट भेजी जाएगी और गायब शिक्षिकाओं पर कार्रवाई होगी।
ऊसराहार : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ताखा ने रात्रि में निरीक्षण किया। कई शिक्षिकाओं के गायब मिलने और उपस्थित रजिस्टर व मौके पर मौजूद बालिकाओं की संख्या में अंतर होने से वे भड़क गए। एसडीएम ने कड़ी चेतावनी देकर कार्रवाई की बात कही।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर मंगलवार की रात उपजिलाधिकारी ताखा घनश्याम वर्मा ने महिला पुलिस बल के साथ कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर एकमात्र शिक्षिका अरुणा दीक्षित ही मौजूद मिलीं जो अचानक निरीक्षण से घबराते हुए बालिकाओं की उपस्थिति दर्ज कराने लगीं। इस पर एसडीएम ने महिला पुलिस बल को भेजकर जांच कराई तो उपस्थिति रजिस्टर में 46 जबकि वास्तविक उपस्थिति 45 ही थी, जिसका जवाब वह दे नहीं सकीं। इस बारे में जानकारी देते हुए हॉस्टल वार्डन सुधा यादव ने बताया कि वह दो दिन के अवकाश पर थीं एक बालिका दिन में अभिभावकों के साथ घर चली गई थी इसलिए संख्या में अंतर आया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर किए गए निरीक्षण में पाई गई कमियों की रिपोर्ट भेजी जाएगी और गायब शिक्षिकाओं पर कार्रवाई होगी।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में निरीक्षण करते उपजिलाधिकारी घनश्याम वर्मा’ जागरण