फर्रूखाबाद : राशन कार्ड सत्यापन ना करने को शिक्षक एकजुट, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में शिक्षक एसडीएम से मिले
फर्रुखाबाद: प्रशासन के द्वारा शिक्षको की डियूटी राशन कार्ड सत्यापन में लगा देने का विरोध काफी दिनो से चल रहा है| लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाने से आक्रोशित दर्जनों की संख्या में शिक्षक एसडीएम सदर रमेश चन्द्र स मिले और उन्हें सत्यापन कार्य से मुक्त करने की मांग के साथ ही साथ चेतावनी भी की यदि उनसे दबाब डालकर कार्य कराया गया तो शिक्षक आन्दोलन करने पर बाध्य होंगे|
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में शिक्षक एसडीएम से मिले| उन्होंने कहा कि शिक्षको की गैर शैक्षणिक कार्यो में डियूटी ना लगायी जाये| आरटीई एक्ट में शिक्षको को गैर शिक्षणिक कार्य ना कराया जाये| इसके बाद भी उनसे वर्तमान में बल गणना, नगर निकाय, निर्वाचन नामाबली आदि में स्कूल चलो अभियान से पूर्व में ही डियूटी लगा दी गयी| संगठन ने मांग कर कहा है कि शिक्षक किसी भी कीमत पर राशन कार्ड सत्यापन डियूटी नही करेंगे| यदि दबाब डाला गया तो आन्दोलन किया जायेगा|
वही संगठन के नगर अध्यक्ष ने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया है| इसमे भी राशन कार्ड सत्यापन ना कराये जाने की मांग की गयी| इस दौरान रीता पाण्डेय, रामा देवी, श्वेता पटेल, दीपक शर्मा, नीतू, रीना वाजपेयी आदि रही|
एसडीए सदर रमेश यादव ने बताया कि ज्ञापन उन्होंने जिलाधिकारी को भेज दिया है| जिलाधिकारी ने ही डियूटी लगायी है| अब वह ही इस अपर निर्णय लेंगे|