इलाहाबाद : शिक्षकों के रुचि न लेने से यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पिछड़ रहा, जीआइसी न पहुंचे तो अनुपस्थित होंगे शिक्षक
इलाहाबाद : शिक्षकों के रुचि न लेने से यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पिछड़ रहा है। राजकीय इंटरमीडिएट कालेज में इंटरमीडिएट की कापियों का ढेर लगा है। शिक्षकों की संख्या कम होने के चलते कापी जांचने का काम अत्यंत सुस्त है। सबसे अधिक दिक्कत जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी व गणित विषय को लेकर है। इन विषयों की कापियों की संख्या अधिक है।
शिक्षकों के इस रवैये पर जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने जिला के हर विद्यालय के विज्ञान, गणित, अंग्रेजी के शिक्षकों को हर हाल में सोमवार को जीआइसी पहुंचने का निर्देश दिया है। कहा कि शिक्षक जीआइसी पहुंचे उसे हर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनिश्चित करें।
अगर शिक्षक जीआइसी नहीं पहुंचे तो उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। डीआइओएस ने कहा कि कापी न जांचने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। वहीं रविवार को इंटर की 6319 कापियां ही जंच पाई।