महराजगंज : बीएड अभ्यर्थियों का डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, महराजगंज: सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल के सामान्य व पिछड़ी जाति के बीएड अभ्यर्थियों ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन को खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर त्वरित समस्या समाधान के लिए आवाज बुलंद की। अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सभी बीएड प्रथम वर्ष 2016-17 के अभ्यर्थी हैं। जिसका सामान्य, पिछड़ी जाति की छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं हुआ है। जबकि अनुसूचित, अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों को छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से शासन द्वारा लाभांवित किया जा चुका है। अभ्यर्थियों के साथ दोहरा मापदंड अपनाने से सामान्य, पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। कालेज प्रशासन भी इस मामले में सटीक जानकारी नहीं उपलब्ध करा पा रही है। 1अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सभी की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र अतिशीघ्र छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान आशुतोष कुमार शर्मा, सूरज गुप्ता, ¨प्रस कुमार, उपेंद्र पांडेय, धीरज पांडेय, शेषनाथ चौधरी आदि उपस्थित रहे।’>>छात्रवृत्ति के लिए डीएम को 1 ज्ञापन 1’ आर्थिक संकट से जूझ रहे अभ्यर्थी 1