फिरोजाबाद : सरकार की नई तबादला नीति से तमाम अधिकारी बेचैन हो उठे
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: सरकार की नई तबादला नीति से तमाम अधिकारी बेचैन हो उठे हैं। सालों से अपनी पहुंच व से¨टग के दम पर जिले में डेरा जमाए बैठे अधिकारियों को अब खुद का जाना तय दिख रहा है। बुधवार को विकास भवन से लेकर अन्य दफ्तरों में भी शासन की नई तबादला नीति की चर्चा रही।
अब अधिकारी एक जिले में तीन साल से ज्यादा नहीं रुक सकेंगे। फीरोजाबाद में विकास भवन पर इसका साफ असर दिखेगा। यहां कई महकमे हैं, जिनमें सालों से अधिकारी तैनात हैं। अधिकारी इस समय सीमा को पार कर चुके हैं। परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण को चार वर्ष से अधिक हो चुका है तो जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक डूडा सहित कई अधिकारी लंबे अरसे से जिले में जमे हैं।
प्रभारी अधिकारियों का क्या होगा
जिले में कई विभागों के मुखिया के पद पर प्रभारी तैनात हैं, जिन्हें सालों इस कुर्सी पर हो गए। कहीं पर जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी नहीं है तो कहीं पर अधिशासी अभियंता नहीं हैं। ऐसे में प्रभारी के रूप में सालों से काम संभालने वाले अधिकारी हर बार स्थानांतरण की प्रक्रिया से बच जाते हैं, लेकिन सालों से अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं।