बाराबंकी : विद्यालय की जमीन पर दबंगों का बन गया भवन, प्रशासन बना अंजान ग्रामीणों ने की शिकायत
सिद्धौर, बाराबंकी। विकास खंड सिद्धौर के प्राथमिक विद्यालय मेनहुआ की जमीन पर गांव के ही दबंगों ने जबरदस्ती पक्के भवन बनवा लिए और अब आगे कब्जा करने की फिराक में बैठे हैं। कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत अधिकारियों से की। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। गांव के ही कन्हैया लाल, रामसागर सहित अन्य लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर विद्यालय की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, विकास खंड सिद्धौर के प्राथमिक विद्यालय मेनहुआ की सुरक्षित जमीन व खेल के मैदान व स्कूल फार्म के नाम पर छोड़ी गई जमीन पर ही गांव के दबंग राजकुमार पुत्र ढोड़े व उनके अन्य सहयोगियों ने जबरदस्ती अवैध कब्जा करके उक्त जमीन पर पक्के मकान बनवा करके रह रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी दबंगई का आलम यह है कि विद्यालय भवन जाने के लिए बच्चों को वहां से आने जाने के लिए मना करते हैं। साथ ही में यह कहते हैं कि अगर इस रास्ते से निकले तो तुम लोगों के हाथ पैर तोड़ देंगे। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने संबंधित लेखपाल व तहसील हैदरगढ़ में जाकर की। लेकिन किसी भी अधिकारी ने सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने का प्रयास नहीं किया। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी को पत्र देकर अवैध निर्माण करने वाले दबंगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।डिप्लोमाधारकों की बैठक संपन्नबाराबंकी। ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मुकेश कुमार तिवारी ने की और संचालन नीम कुमार यादव ने की। इस मौके पर बोलते हुए मुकेश तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितने जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओटी टेक्नीशियन की नियुक्तियां की जाएं। क्योंकि इनकी नियुक्तियां न होने के कारण जो भी डिप्लोमा धारक जिनकी संख्या हजारों में है। उनका भविष्य अंधकारमय है। वर्तमान समय में सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर का काम वार्ड ब्याव, स्वीपर द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसमें मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जाता है।