सुल्तानपुर : फर्जी राज्यमंत्री बनकर एसडीएम सदर को धमकाया
सुलतानपुर : फर्जीवाड़ा करने वालों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे अफसरों को भी अपने चपेटे में लेने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री सुरेश पासी बनकर एसडीएम सदर को धमकाने वाले के फर्जी होने का खुलासा तब हुआ जब एसडीएम ने राज्यमंत्री से फोनकर बात कही। प्रकरण की जांच सर्विलांस सेल को दी गई है। मामला अफसरों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
हलियापुर थानाक्षेत्र के उमरा गांव निवासी अरुण तिवारी ने बीते दिनों प्रार्थना पत्र देकर अपने विषय को निपटाए जाने की मांग की थी। जिस पर एसडीएम सदर प्रमोद कुमार पांडेय ने शिकायती पत्र को संबंधित जांच अधिकारी के पास निस्तारण के लिए भेज दिया। प्रकरण में अफसर पर दबाव बनाने के लिए अरुण ने आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री सुरेश पासी बनकर एसडीएम सदर को फोन किया। रौब गालिब किया और धमकी भी दी। थोड़ी देर बाद वो मोबाइल स्विचआफ कर दिया गया। जिस पर फोन संदिग्ध प्रतीत होने पर एसडीएम ने राज्यमंत्री से मोबाइल पर वार्ता की। सच्चाई सामने आने पर उपजिलाधिकारी ने काल डिटेल निकलवाने व जांच करने का जिम्मा सर्विलांस सेल को सौंपा है।
इनसेट..मामले की जानकारी नहीं
नगर कोतवाल चंद्रशेखर ¨सह ने बताया कि उनकी जानकारी में प्रकरण नहीं आया है। एसडीएम सदर से वार्ता कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
इनसेट..रिपोर्ट का इंतजार : एसडीएम
एसडीएम सदर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम ²ष्टया हलियापुर के उमरा गांव का अरुण तिवारी फोन करने के लिए सामने आ रहा है। जांच सर्विलांस सेल से कराई जा रही है। रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज कराके आरोपी को जेल भेजा जाएगा।