बदायूं : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को मुहैया कराई जाने वाली यूनिफार्म के वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई
जागरण संवाददाता, बदायूं : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को मुहैया कराई जाने वाली यूनिफार्म के वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। यूनिफार्म का वितरण एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा। इससे पहले खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण देकर यूनिफार्म वितरण की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी। बीएसए ने विभिन्न प्रक्रिया के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की हैं। साथ ही प्रशिक्षण के पर्यवेक्षकों की जानकारी बीइओ को दी गई है।
जिले भर के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व सहायतित माध्यमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त मदरसे, बा विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक पढ़ने वाले सभी बालिका, अनुसूचित जाति व बीपीएल परिवार के बालकों को सर्व शिक्षा अभियान व नॉन बीपीएल परिवार के बालकों को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दो जोड़ी निश्शुल्क यूनिफार्म वितरण की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी 22 मई तक अपने सभी विद्यालयों की पंजीकरण संख्या सॉफ्ट व हार्डकॉपी में कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। प्रधानाध्यापक 31 मई तक एसएमसी की बैठक कर यूनिफार्म क्रय करने के लिए क्रय समिति का गठन करेंगे। साथ ही बच्चों का नाप व माप पूरा करेंगे। वितरण कराकर विवरण पंजिका में अंकित कर सत्यापन के समय प्रस्तुत करेंगे। खंड व नगर शिक्षा अधिकारी 25 मई तक टास्क फोर्स के गठन की जानकारी देंगे। खंड शिक्षा अधिकारी व सह समन्वयक संयुक्त रुप से एक जुलाई से निश्शुल्क यूनिफार्म के भौतिक सत्यापन कर बीएसए के समक्ष आख्या प्रस्तुत करेंगे।
प्रशिक्षण की तिथियां : प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग तिथियों में 24 मई को आसफपुर, बिसौली, वजीरगंज, 25 मई को सालारपुर, जगत, नगर क्षेत्र, उझानी, कादरचौक, 26 मई को इस्लामनगर, अंबियापुर दहगवां, सहसवान नगर क्षेत्र, 27 मई को दातागंज, समरेर, उसावां के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एक दिवसीय प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण सुबह नौ बजे शुरू हो जाएगा।’