महराजगंज : माडल में दिखा प्रशिक्षुओं का हुनर, डायट एवं समस्त निजी बीटीसी कालेज महराजगंज के प्रशिक्षुओ द्वारा विभिन्न प्रकार के विषयों पर आधारित माडल एवं प्रोजेक्ट का प्रदर्शनी किया गया
जागरण संवाददाता, महराजगंज: डायट एवं समस्त निजी बीटीसी कालेज महराजगंज के प्रशिक्षुओ द्वारा विभिन्न प्रकार के विषयों पर आधारित माडल एवं प्रोजेक्ट का प्रदर्शनी किया गया। इस दौरान डायट प्राचार्य अमरनाथ राय, डा. घनश्याम पांडेय व एवं समस्त निजी बीटीसी के प्रबंधक व प्राचार्य एवं शिक्षकों ने डायट की वार्षिक पत्रिका नई दिशा नए आयाम, विज्ञान संदर्शिका एवं प्रशिक्षण संदर्शिका का विमोचन किया। तत्पश्चात प्रचार्य ने नव निर्मित डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन सभा कक्ष एवं डा. जाकिर हुसैन वाचनालय कक्ष का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डायट के रामजी, बृजेश वर्मा, संतोष कुमार त्रिपाठी, नूरूलहसन, संदीप प्रजापति, हिसामुद्दीन, रजनी, मनीषा, राकेश खन्ना, गोले प्रसाद त्रिपाठी, फूलचंद, अश्वनी, अरुण, सच्चिदानंद, देवेंद्र, र¨वद्र, रामपाल रावत, उमेश चौरसिया, वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया के साथ ही निजी कालेजों के प्रबंधक डा. आशीष मिश्र, अमित घोष, शैलेंद्र बहादुर सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, शोभारानी, नरेद्र गुप्ता, संजय मिश्र, तथा मूल्यांकन टीम में हरि प्रकाश चौधरी, पूनम, बबिता एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
शिक्षा की गुणवत्ता एवं सुधार पर जोर :महराजगंज: आइटीएम में शिक्षा की गुणवत्ता एवं इसमें सुधार विषय पर संस्था के निदेशक डा. बीएस की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें प्रबुद्ध शिक्षकों ने हिस्सा लेकर अपने-अपने अनुभवों का साझा किया। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता एवं सुधार पर जोर दिया गया। 1डीन एकेडमिक डा. अमित मिश्र ने बताया कि सलैबस पढ़ाए जाने के साथ-साथ छात्रों को आगे आने वाली प्रतियोगी परीक्ष ओं के बारे में भी बताया जाना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर डिप्लोमा ¨प्रसिपल डीके सिंह, अप्लाइड साइंस के हेड दीपेंद्र मिश्र, कंप्यूटर सांइस के हेड हरेंद्र गुप्ता, मकैनिकल हेड अर¨वद सिंह, इलेक्ट्रानिक के हेड सुभाष चंद्र योगी के साथ वरिष्ठ प्रवक्त ¨वध्याचल वर्मा, केके मिश्र, कृष्ण लता श्रीवास्तव, लहर सिंह निषाद, मुकेश कुशवाहा, गीता सिंह, संजीव गुप्ता, मोहम्मद कैसर आदि उपस्थित रहे ।