लखनऊ : अभिभावकों ने कैम्ब्रिज स्कूल के खिलाफ खोला मोर्चा, किताबों और यूनिफॉर्म की बिक्री में कमिशनखोरी का आरोप, डीआईओएस से की लिखित शिकायत
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखनऊ। राजधानी के निजी स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। कहीं कॉपी किताबें स्कूल से लेने तो कहीं निर्धारित दुकान से खरीदारी का दबाव अभिभावकों पर डाला जा रहा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। कृष्णा नगर के न्यू इंद्रलोक कॉलोनी स्थित कैम्ब्रिज स्कूल पर अभिभावकों ने किताबों और यूनिफॉर्म की ब्रिकी में कमिशन खोरी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह से की है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन किताबों और यूनिफॉर्म के शुल्क पर 50 से 55 प्रतिशत तक कमिशन ले रहा है। आरोप है कि जब इसकी शिकायत अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से की तो उन्होंने उनकी बात सुनने से साफ तौर पर इंकार कर दिया।55 प्रतिशत तक ले रहे कमिशन डीआईओएस को भेजे गए शिकायती पत्र में अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन ने सभी अभिभावकों को महावीर पुस्तक भंडार से किताबें खरीदने का दबाव बनाया है। यहां पर स्कूल की किताबें 35 से 55 प्रतिशत तक महंगे दामों पर दी जा रही है। अभिभावकों मानें तो दुकानदार ने तर्क दिया कि स्कूल प्रशासन हमने हर किताब पर इतना कमिशन मांगता है। हमें किताबें बेचकर केवल पांच प्रतिशत ही मुनाफा हो रहा है, ऐसे में किताबों पर जो प्रिंट रेट लिखा है, उसी पर किताबें बेची जाएंगी।यूनीफार्म की क्वालिटी खराबअभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने यूनिफॉर्म के लिए गणपति डे्रसेज केसरी खेड़ा को ठेका दिया है। वहां पर बच्चों के यूनिफॉर्म के कपड़े दिए जा रहे हैं, उसकी क्वालिटी इतनी खराब है कि बच्चों के शरीर पर दाने निकल आ रहे हैं, इसकी शिकायत जब स्कूल प्रशासन से की तो उनका कहना था कि यह गर्मी से हो रहा है।