टीएलएम का प्रयोग शिक्षण की सरल विधा
बहराइच : ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय थैलिया में आयोजित टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) की प्रदर्शनी में शिक्षण की सरल विधा की अनूठी झलक दिखाई दी। मेले में मौजूद लोगों ने इसे सराहा। वहीं अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण अधिगम सामग्री के अधिकाधिक प्रयोग पर जोर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
आरटीई के तहत टीएलएम प्रदर्शनी व शिक्षा उन्नयन गोष्ठी में ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों से संबंधित मॉडल को प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। टीएलएम के माध्यम से विषय-वस्तु का प्रस्तुतीकरण सराहा गया। प्राथमिक विद्यालय महसी की शिक्षिका अर्चना ने बच्चों में ¨हदी भाषा के प्रति बुनियादी समझ विकसित करने के लिए वर्ण, शब्द, वाक्य, अनुच्छेद व कहानियों का रोचक ढंग से प्रस्तुतीकरण किया। न्याय पंचायत मुंसारी व एरिया के शिक्षकों ने भी टीएलएम का बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक सुरेश्वर ¨सह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों को आधारभूत संसाधनों से लैस कर रही है। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने नौनिहालों को पास के विद्यालय में जरूर भेजें। बीईओ प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होगा। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अपने विद्यालयों में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग अवश्य करें। इस मौके पर प्रदीप त्रिपाठी, वहीदुद्दीन अंसारी, अभिषेक दीक्षित समेत अन्य मौजूद रहे।