अवकाश के दिन भी खुले स्कूल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में विद्यालयों में महापुरुषों की जयंती पर होने वाले कई अवकाश निरस्त कर दिए
पूरनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में विद्यालयों में महापुरुषों की जयंती पर होने वाले कई अवकाश निरस्त कर दिए हैं। आज महाराणा प्रताप की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश था। बैंकों समेत सरकारी कार्यालय भी बंद रहे, लेकिन पूरनपुर के कई स्कूल रोजमर्रा की तरह खुले रहे। इसकी शिकायत एसडीएम व डीएम से की गई है।
बुधवार को अधिकतर विद्यालयों में अवकाश रहा। बुद्ध पूर्णिमा मनाने के लिए शिक्षकों व बच्चों को छूट दी गई थी लेकिन पूरनपुर क्षेत्र के कई निजी विद्यालय खोले गए थे। खुटार हाईवे पर कजरी निरंजनपुर एवं पीलीभीत हाईवे पर गोमती स्थित दो बड़े विद्यालय खुलने से सुबह से ही सड़कों पर बच्चों की चहल पहल देखने को मिली। हाईवे किनारे कई बच्चे बस का इंतजार करते देखे गए तो कई जीपें व डग्गामार वाहन बच्चों को लेकर जा रहे थे। पता लगा कि इस बड़े विद्यालयों में अवकाश नहीं किया गया है।
इसके चलते बच्चों एवं शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ा। विद्यालय स्टाफ की सहमति थी कि अवकाश किया जाए परंतु रिमोट कंट्रोल दूसरे प्रांत में होने के कारण यहां के कानून व अवकाश इन विद्यालयों में नहीं माने जाते। शिकायतों के बाद प्रशासन इन बड़े स्कूलों से जुर्माना भी वसूल चुका है। इसके बाद भी अवकाश के दिन विद्यालय खोलने का ढर्रा नहीं बदला गया है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ¨पकी ने एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि अकाल एकेडमी गोमती एवं कजरी में सार्वजनिक अवकाश नहीं किया गया। दोनों विद्यालयों को खोलने को लेकर श्री गुप्ता ने कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले से जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक पर फोन न उठाने का आरोप भी उन्होंने लगाया।