चन्दौसी : परिषदीय स्कूलों की सफाई करेंगे अब सफाई कर्मचारी, स्वच्छ भारत मिशन को अमली जामा
जागरण संवाददाता, चन्दौसी: पहनाने के लिए परिषदीय विद्यालयों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों को सौंपी गई है। वे विद्यालयों के बाहर के अलावा अंदर के परिसर की सफाई भी करेंगे। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मचारी समय से पंचायत भवन में उपस्थित होंगे तथा अपनी हाजिरी लगाएंगे। इसके लिए पंचायती राज विभाग के निदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिए हैं।
सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारियों की तैनाती है। उनका काम नियमित सफाई करने का है, जिससे कि वहां संक्रामक बीमारी नहीं फैल सके। अब सफाई कर्मचारियों को कड़े निर्देशों का पालन करना होगा। वे रोजाना सुबह सात से दोपहर दो बजे तक तथा सर्दियों में सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक अपने तैनाती वाले गांव में मौजूद रहकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे।
पंचायती राज विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि स्कूल खुलने पर सफाई कर्मचारी उसकी बाहरी तथा भीतरी परिसर की सफाई करेंगे। इतना ही नहीं रोजाना स्कूलों के शौचालयों की भी सफाई करेंगे। लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।