इलाहाबाद : सोशल मीडिया के सहारे रखी जाएगी गुरूजी पर अब नजर
सोशल मीडिया के सहारे रखी जाएगी ‘गुरुजी’ पर नजर*
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद
जिले में स्थित परिषदीय स्कूलों के ‘गुरुजी’ की निगरानी अब सोशल मीडिया के सहारे की जाएगी। अब प्राचार्यों को सभी शिक्षकों के साथ ली गई सुबह की प्रार्थना की तस्वीर व्हाट्सएप ग्रुुप पर भेजनी होगी। इस ग्रुप से न सिर्फ एबीएसए बल्कि बेसिक शिक्षा अधिकारी भी जुड़े होंगे। इस तरह स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर लगाम कसी जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी एबीएसए को व्हाट्स ग्रुुप बनाने और संबंधित क्षेत्र में स्थित स्कूलों के हेडमास्टरों को इस ग्रुप से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूलों से शिक्षकों के गायब रहने की शिकायतें लगातार आती हैं। आए दिन निरीक्षण में भी सामने आता है कि शिक्षक बिना बताए स्कूल से गायब रहते हैं या फिर देरी से स्कूल पहुंचते हैं। साथ ही पूरी अवधि तक विद्यालय में ड्यूटी न करके महज हाजिरी भरकर स्कूल से चले जाते हैं। ऐसे शिक्षकों पर लगाम कसने के लिए शासन स्तर पर की गई तमाम कोशिशें अब तक नाकाम ही रही हैं। ऐसे में अब इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने का निर्णय लिया गया है।
बीएसए हरिकेश यादव ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ब्लॉक स्तर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं। इस ग्रुप से अपने क्षेत्र में स्थित स्कूलों के हेडमास्टरों को जोड़ें। हेडमास्टरों की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने स्कूल की सुबह की प्रार्थना की तस्वीर, जिसमें सभी शिक्षक भी हों, इस ग्रुप में रोजाना सुबह अपलोड करें। बीएसए ने बताया कि इस ग्रुप से न सिर्फ खंड शिक्षाधिकारी बल्कि वह खुद भी जुड़े होंगे। इस तरह स्कूलों में शिक्षकों की मॉनिटरिंग की जाएगी।