लखनऊ : पेंशन बचाओ मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
प्रमुख संवाददाता/राज्य मुख्यालय । आल इंडिया इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के बैनर तले गठित पेंशन बचाओ मंच ने शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान चलाया।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरज पति त्रिपाठी व डॉ. राम मनोहर लोहिया नर्सेज संघ के अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त चिकित्सकों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मंच के पदाधिकारियों बताया कि इन हस्ताक्षर प्रपत्रों को प्रधानमंत्री, केंद्रीय श्रम मंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि एक दिन का सांसद व विधायक पेंशन का हकदार हो जाता है वहीं दूसरी तरफ 25 से 30 वर्ष की सेवा करने वाला कर्मचारी पुरानी पेंशन से वंचित हो जाता है। यह कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है। अभियान में प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश यादव, जिला संयोजक रवीन्द्र वर्मा, विवेकानंद शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, निशा वर्मा व जियाउद्दीन शामिल रहे।