आगरा : सहायक निदेशक देंगे स्कूल के निरीक्षण को रूट चार्ट
जागरण संवाददाता, आगरा: परिषदीय स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को खंड शिक्षा अधिकारी नियमित निरीक्षण करेंगे। इनके लिए बेसिक शिक्षा के सहायक निदेशक रूट चार्ट तैयार करेंगे। इन्हें स्कूलों का निरीक्षण करने को सुबह ही रूट चार्ट थमाया जाएगा। सहायक निदेशक गिर्जेश चौधरी कहते हैं कि परिषदीय स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों का समय से स्कूल पहुंचना जरूरी है। क्योंकि तभी छात्र समय से स्कूल आएंगे। अब निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति नहीं चलेगी। खंड शिक्षा अधिकारियों को रूट चार्ट दिए जाएंगे, उसी हिसाब से वे उक्त रूट के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह छात्रों से भी बात करेंगे। उनकी जानकारी को परखेंगे। गांव के प्रधान व मौजूदा लोगों से बात करेंगे, उनका नाम पता भी डायरी में नोट करेंगे। उन्हें स्कूल के बारे में सूचना देने को भी प्रेरित करेंगे। ताकि स्कूलों में क्या हो रहा है, इसका तुरंत पता चल सके। सीएम आगमन तक लगातार स्कूलों का निरीक्षण होगा।