प्रतापगढ़ : बोर्ड परीक्षा की दो तिहाई कॉपियों का हो चुका मूल्यांकन
प्रतापगढ़। दूसरे जनपदों से आईं यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक दो तिहाई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। शिक्षक संगठन से जुड़े नेताओं ने मूल्यांकन केंद्र की सहूलियतों का जायजा लिया। आने वाले चार दिनों में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
जिला मुख्यालय के छह स्कूलों में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 27 अप्रैल से चल रहा है। 15 दिन के भीतर मूल्यांकन कार्य पूरा करने का निर्देश बोर्ड ने दिया है। गैर जनपद से हाईस्कूल व इंटर की सवा आठ लाख कापियां मूल्यांकन के लिए आई थी। रविवार की शाम तक मूल्यांकन केंद्रों पर करीब छह लाख कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। सवा दो लाख कापियां ही अब मूल्यांकन के लिए बची हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले चार दिनों में मूल्यांकन कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। करीब साढ़े तीन हजार परीक्षक मूल्यांकन कार्य में लगे हैं।
माध्यमिक शिक्षक संघ के विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों ने मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचकर सहूलियतों का जायजा लिया। पेयजल, प्रकाश और स्वच्छ जल की उपलब्धता के साथ ही परीक्षकों के बैठने के इंतजामों को देखा। हालांकि शिक्षक नेताओं ने मूल्यांकन केंद्र की सहूलियतों को पर्याप्त बताया।
इनका कहना है...
मूल्यांकन कार्य को बोर्ड के निर्देश के अनुसार नियत समय पर पूरा कर लिया जाएगा। अब तक दो तिहाई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है।
डॉ. ब्रजेश मिश्र, डीआईओएस प्रतापगढ़।