प्रतापगढ़ : एबीएसए को धमकी, स्कूल बना शिक्षक का घर
बाबागंज (प्रतापगढ़)। ब्लॉक के ज्यादातर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शून्य रहती है। लेकिन बच्चों के नाम पर रोजाना मिड डे मील (एमडीएम) बनवाया जा रहा है। खंड शिक्षाधिकारी को धमकी दी रही है, जिससे वह निरीक्षण करने भी नहीं निकल रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय डीहबलई में गुरुवार को जब हिन्दुस्तान की टीम पहुंची तो वहां एक भी बच्चे नहीं मिला। स्कूल में 54 बच्चे नामांकित हैं। प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण, सहायक संतलाल, संगीता समेत तीन शिक्षक हैं। उसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सतीश, सहायक राकेश और दिलीप कुमार हैं। वहां 62 बच्चे नामांकित हैं। लेकिन एक भी स्कूल नहीं आया था। स्कूल के कमरे में शिक्षक ने अपना आवास भी बना लिया है। चारपाई, बिस्तर रखने के साथ ही खाना भी वहीं बनाया जा रहा है। उच्च प्राथमिक विद्यालय महेवा मलकिया में प्रधानाध्यापिका पूजा तिवारी, सहायक संतोष कुमार, अभिषेक कुमार और दो अनुदेशक हैं। वहां 87 बच्चे नामांकित हैं। लेकिन स्कूल एक भी बच्चा नहीं आया था। चर्चा रही कि स्कूलों में एक भी बच्चे भले ही नहीं आ रहा है। लेकिन कागज पर एमडीएम निर्गत किया जा रहा है। हालांकि किसी भी स्कूल में चूल्हा नहीं जला था।
इनका कहना है-
बच्चों को स्कूल लाने की भरपूर कोशिश की जा रही है। लेकिन गर्मी के कारण बच्चे स्कूल आने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं। हम लोग डोर-टू-डोर सम्पर्क भी कर रहे हैं।
- श्रीकृष्ण, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय डीह बलई
इनका कहना है-
हमें बाबागंज के स्कूलों से धमकी मिल रही है, इसलिए हम स्कूल नहीं जा रहे हैं। अधिकारियों को मामले में अवगत करा दिया गया है।
- रवीन्द्र सिंह, खंड शिक्षाधिकारी, बाबागंज
इनका कहना है-
एक भी बच्चे के स्कूल नहीं आने का मामला गंभीर है इसकी जांच करा कार्रवाई की जाएगी। एमडीएम प्रभारी को भी अवगत कराया जाएगा।
- बीएन सिंह, बीएसए