इलाहाबाद, गोण्डा : शिक्षक ने अधिवक्ता को दी फोन पर धमकी, बेसिक शिक्षा परिषद की भर्तियों में हुए फर्जीवाड़े, अनियमितताओं के मामले में पैरवी कर रहे
इलाहाबाद। हाईकोर्ट के अधिवक्ता विनय कुमार श्रीवास्तव को गोंडा में तैनात शिक्षक अमित सिंह ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता ने शिवकुटी थाने में आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
शिवकुटी निवासी विनय कुमार श्रीवास्तव शिवकुटी पुलिस को बताया कि वह बेसिक शिक्षा परिषद की भर्तियों में हुए फर्जीवाड़े, अनियमितताओं के मामले में पैरवी कर रहे है। इन्हीं मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने से रोकने लिए पूर्व में भी उन्हें आरोपित व उसके साथी दबाव बना रहे थे।
उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल की रात उनके मोबाइल पर शिक्षक अमित सिंह की कॉल आई। उसने धमकी दी कि अगर पैरवी करना बंद नहीं किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उनके परिवार को भी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।