बदल गई बेसिक विद्यालय के बच्चों की यूनिफार्म
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की यूनिफार्म अब नए रंग में होगी। छात्र-छात्राएं लाल-सफेद रंग के चेकदार शर्ट या स्कर्ट पहन कर विद्यालय जाएंगे। पैंट और टॉप कत्थई रंग का होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। इससे जिले के चार लाख से अधिक छात्र-छात्राएं लाभांवित होंगे।
फिलहाल ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है लेकिन स्कूल खुलने पर प्राइमरी और उच्च प्राइमरी विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के बच्चे बदली हुई यूनिफार्म पहनेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव ने बताया कि यूनिफार्म के रंगों में परिवर्तन जुलाई में स्कूल खुलने के बाद से लागू कर दिया जाएगा। स्कूलों में बच्चों की नाप के आधार पर यूनिफार्म बनवाई जाएगी। सत्र 2017-18 से योजना का लाभ जिले के बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले चार लाख से अधिक बच्चों को मिलेगा। बच्चों की यूनिफार्म में परिवर्तन प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है।
लगेगी बायोमीट्रिक्स, मिलेगा आइकार्ड
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए बायोमीट्रिक मशीन जल्द ही लगाई जाएंगी। स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कस दिया गया है। सभी शिक्षकों को अब अपने आईडी कार्ड लेकर स्कूल जाना होगा। इतना ही नहीं, शिक्षकों की फोटो और उनसे संबंधित ब्यौरे की पट्टिका बेसिक विद्यालयों में लगा दी जाएगी। इसके माध्यम से अभिभावकों को संबंधित शिक्षकों से संपर्क करने में आसानी होगी और खुद न पढ़ाने वाले शिक्षकों पर लगाम लेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बायोमीट्रिक्स की शुरूआत बीएसए कार्यालय से कर दी गई है। स्कूलों में डिजिटल उपस्थिति की प्रक्रिया चल रही है