महराजगंज : बांटे जा रहे अखिलेश की फोटोयुक्त स्कूली बैग, सत्ता पक्ष के नेताओं ने मोर्चा खोलने का किया एलान
जागरण संवाददाता, सोनौली, महराजगंज: नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के लगभग सभी परिषदीय विद्यालयों में सपा सरकार के दौरान निर्गत हुए स्कूल बैग को बांटा जा रहा है। वर्ष 2016-17 के सत्र में बंट जाने वाले बैग 2017-18 सत्र में बांटे जाने का कारण विभाग आचार संहिता बता रहा है। बीआरसी कार्यालय पर अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फोटो लगे व सपा रंग में रखे स्कूल बैग के बंडल पड़े हैं। प्राथमिक विद्यालय हरदी डाली तथा खनुआ में गुरुवार को बैग वितरित किए गए।1 जहां के सहायक अध्यापक अशोक कुमार सिंह तथा कृष्ण मोहन ने बताया कि जो बैग उन्हें बीआरसी से वितरित करने के लिए मिले हैं, उन्हें बांटा जा रहा है। विभाग द्वारा मौखिक निर्देश दिए गए हैं कि उन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फोटो को हटा दिया जाए। जिसे हटाकर ही बैग वितरित किए जा रहे हैं। जबकि सत्ता पक्ष के तमाम क्षेत्रीय नेताओं ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए इसके खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है।1भाजपा के नौतनवा विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी का कहना है कि पूरे प्रकरण को प्रदेश के आलाकमान तक अवगत कराया जाएगा। बीएसए से बात हुई है जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। खंड विकास अधिकारी कुलदीप नरायन का कहना है कि आचार संहिता लागू होने के कारण बैग पिछले सत्र में नहीं वितरित हो पाए। इस वर्ष बैग से अखिलेश यादव का स्ट्रीकर हटाकर तथा बैग का रंग बदल वितरण किया जा रहा है।बैग पर लगी अखिलेश यादव की फोटो ’ जागरण’ वितरण में हुए विलंब पर विभाग दे रहा आचार संहिता का हवाला1’ सत्ता पक्ष के नेताओं ने मोर्चा खोलने का किया एलान