रायबरेली : विद्यालय की कमीशनखोरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
डेली न्यूज़ नेटवर्करायबरेली। हरचन्दपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मझिगवां करन चौहनियां निवासी राकेश कुमार तिवारी ने एक पत्र के जरिए विद्यालयों में अवैध वसूली, जातिवाद, अनियमितता, किताब, कॉपी व डे्रस के नाम पर हो रही कमीशन खोरी को रोकने की मांग की। श्री तिवारी ने पत्र में बताया है कि वह अपने पुत्र का दाखिला बाल विद्या मंदिर गंगागंज में कराने गया था।जहां पर विद्यालय द्वारा लड़के की प्रवेश परीक्षा ली गई। जिसमें विद्यालय द्वारा प्रदर्शित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण सूची दस अप्रैल, 2017 में उसके पुत्र का नाम क्रमांक-15 पर अंकित है। श्री तिवारी ने बताया कि उसका पुत्र कक्षा पांच की परीक्षा उत्तीर्ण कर कक्षा-छह में प्रवेश लेेने हेतु उक्त विद्यालय गया था। किन्तु विद्यालय कमेटी द्वारा पुत्र आकाश तिवारी का नाम कक्षा तीन में लिखा जा रहा है। जबकि श्री तिवारी से कक्षा-छह में प्रवेश हेतु प्रवेश शुल्क 1050 रुपए विद्यालय द्वारा जमा कराया जा चुका है। विद्यालय प्रबंधन व कर्मचारियों द्वारा महज अवैध वसूली के उद्देश्य से कक्षा-छह में लड़के का नाम नहीं लिखा गया। विद्यालय के अंदर कॉपी-किताब की दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं और विद्यालय के बच्चों की डे्रस हेतु जिला मुख्यालय पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक मात्र दुकान चिन्हित की गई है। जहां से प्रति डे्रस विद्यालय का कमीशन बंधा रहता है और समय-समय पर विद्यालय के बच्चों को सुविधा हेतु दिए जा रहे आर्थिक सहयोग को भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा बंदरबांट करके हड़प लिया जाता है। पीड़ित राकेश कुमार तिवारी ने मांग की है कि उक्त विद्यालय के खिलाफ गोपनीय, निष्पक्ष जांच करवा कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवा कार्रवाई की जाए। जिससे किसी के भी जेब पर डाका न डाला जा सके।