मथुरा : हेड मास्टर पर शिक्षिकाओं के वीडियो बनाने का आरोप
मथुरा। परिषदीय स्कूल की सहायक अध्यापिका ने हेड मास्टर पर शिक्षिकाओं के वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल करने का आरोप लगाया है। राज्य महिला आयोग, डीएम, एसएसपी व बीएसए से शिकायत की गई है। शिकायत पर सोमवार को सीओ ने स्कूल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली।
चंद्र नगर के एक प्राथमिक विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका हेड मास्टर पर आरोप लगाया है कि वह स्कूल में कार्य करतीं शिक्षिकाओं के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रताड़ित कर रहे हैं। शिक्षिका को अंदेशा है कि सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। हेड मास्टर पर शिक्षिका ने धमकी देने का भी आरोप लगाया है। शिक्षिका ने बीएसए से भी शिकायत की थी। बीएसए ने समस्ट स्टॉफ को सात मार्च को सुनवाई को बुलाया था। सुनवाई के दौरान शिक्षिका ने बीएसए को बताया कि हेड मास्टर ने स्कूल में फर्नीचर और पुताई आदि का भुगतान नहीं किया है। बीएसए ने हेड मास्टर को भुगतान करने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया है। शिक्षिका ने खंड शिक्षा अधिकारी पर भी आरोप लगाया है और शिकायत में कहा है कि खंड शिक्षाधिकारी ने आपसी सहमति से समझौते का दबाव बनाया था। समझौता न करने पर उन्होंने बिना किसी सूचना के शिक्षिका का एक दिन का वेतन काट दिया। शिकायत पर सोमवार को सीओ स्कूल पहुंचे और शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए। सीओ ने शिक्षिकाओं से तहरीर देने को कहा।
इस विद्यालय फर्नीचर मामले में सहायक अध्यापिका और प्रधानाध्यापक दोनों को दोषी पाते हुए कार्रवाई की संस्तुति की गई है। वीडियो बनाकर वायरल करने की पुलिस जांच कर रही है।
-शौकीन सिंह, बीएसए