सुल्तानपुर : शिक्षकों ने अपने पैसे से बच्चों के लिए खरीदी कुर्सी-मेज
सुल्तानपुर।प्राथमिक विद्यालय हकुहा विकास खण्ड कुड़वार के बच्चों के लिए यहां के शिक्षकों ने खुद के वेतन से कुर्सी व मेज खरीदा है। अब यहां के बच्चे टाट-पट्टी पर नहीं कुर्सी मेज पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। ग्रामीणों ने शिक्षकों की पहल का स्वागत किया है। प्राथमिक विद्यालय हकुहा के प्रधानाध्यपक रामसुमिरन ने सराहनीय कार्य कर परिषदीय शिक्षकों के लिए मिसाल कायम की है। उन्होंने अपने सहयोगियों की सहायता से अपने स्कूल के बच्चों को बैठने के लिए कुर्सी और डेस्क की व्यवस्था खुद के और स्टाफ के सहयोग से धनराशि इकठ्ठा करके की है। मंगलवार को स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी मेज मंगाया गया। नवीन स्थापित इस स्कूल में 42 छात्र है कुर्सी और डेस्क की व्यवस्था कक्षा 1 व 2 के लिए करने का प्रयास किया गया है। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ निज़ाम खान ने कहा प्रधानाध्यपक रामसुमिरन, सहायक अध्यापक प्रज्ञा त्रिपाठी, सहायक अध्यापक मनीषा, की जितनी प्रसंशा की जाए कम है।दूसरी ओर प्रधानाध्यापक ने कहा है कि स्कूल में पेयजल के लिए अभी तक हैंडपंप तक नहीं लग सका है। इस गर्मी में बच्चों को पेयजल का संकट है। शिक्षक नेता निजाम खान ने कहा कि हैंडपंप के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या दूर कराएंगे।