कानपुर : माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करेगी योगी सरकार
कानपुर : प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करेगी। विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए डीआइओएस कार्यालय से अधियाचन (विद्यालयों में रिक्त पदों की संख्या) संबंधी सूचनाएं मांगी जाने लगी हैं।
संयुक्त शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सीसीटीवी व बायोमीटिक मशीनें लगाने का काम शुरू हुआ, उससे साफ है कि नई सरकार इन विद्यालयों की तस्वीर बदलने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की अच्छी खासी कमी है। इस समस्या का समाधान होने से स्थितियां बेहतर होंगी।
पांच हजार से ज्यादा शिक्षक: मंडल के कुल 416 अशासकीय विद्यालयों में पांच हजार से ज्यादा शिक्षक हैं पर विभागीय अफसरों का कहना है अभी संख्या कम है क्योंकि हर साल तमाम शिक्षक सेवानिवृत्त भी होते हैं।