इलाहाबाद : फर्जी अनुमोदन पर मांगी मान्यता, फंसे छह बीटीसी कॉलेज
इलाहाबाद । मान्यता के फर्जीवाड़े में छह निजी बीटीसी कॉलेज फंस गए है। इन कॉलेजों ने संबद्धता देने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी से अपने स्टाफ का अनुमोदन कराए बगैर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को फर्जी पत्र भेज दिया था। मंगलवार को मान्यता की अंतिम तिथि थी।
एनसीटीई को इन कॉलेजों के अनुमोदन पत्र पर शक हुआ तो उन्होंने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह को ई-मेल भेजकर सत्यापित करने के लिए कहा। जांच में पता चला कि छह में से किसी कॉलेज ने अनुमोदन नहीं लिया था।
सचिव सुत्ता सिंह ने अनुमोदन के लिए आधार कार्ड नंबर अनिवार्य कर दिया था। जितने भी कॉलेजों ने एनसीटीई को अनुमोदन पत्र भेजा उन सभी में आधार नंबर लिखा था। लेकिन इन छह कॉलेजों में आधार नंबर नहीं था। इसी पर एनसीटीई को शक हुआ।
सचिव ने एनसीटीई की उत्तर क्षेत्रीय समिति के क्षेत्रीय निदेशक को मंगलवार को ही पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया कि इन छह संस्थानों के संकाय दस्यों का अनुमोदन नहीं दिया गया है। फर्जी अनुमोदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए इन संस्थाओं के खिलाफ वैधानिक करने का भी अनुरोध किया है।
फर्जीवाड़े में फंसे बीटीसी कॉलेज
सुखराम सिंह शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सरवां मऊ
मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन मवाना मेरठ
हेडवे कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी दौराला मेरठ
मौलाना अबुल कलाम आजाद अल्पसंख्यक शिक्षक संस्थान परदहां मऊ
सुखराम सिंह महाविद्यालय सरवा मऊ
कलावती कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोला रोड मेरठ