बच्चों से रेत भरवाने की खबर पर सीडब्ल्यूसी पहुंची स्कूल
बागपत : अमीनगर सराय स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में बच्चों से चिलचिलाती धूप में रेत भरवाने की घटना को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने गंभीरता से लिया है। न्यायपीठ ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करके तलब किया है और शनिवार को स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल में गंदगी और अव्यवस्था मिलने पर बीएसए को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के न्याय प्राधिकारी राजीव यादव, डा. कुलदीप त्यागी और मालती शर्मा ने स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक यादव को नोटिस जारी करके दस दिन में जवाब- तलब किया है। इसके साथ ही न्यायपीठ की टीम ने शनिवार को स्कूल का औचक निरीक्षण किया तो अव्यवस्था की पोल खुल गई। स्कूल में चारों ओर गंदगी मिली। साथ ही मिड-डे मील खाने की जगह पर कीचड़ और खाना बिखरा हुआ मिला। न्यायपीठ के न्याय प्राधिकारी डा. कुलदीप त्यागी ने बताया कि स्कूल में आधे बच्चे गायब थे। बीएसए योगराज ¨सह को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उधर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इस मामले में न्यायपीठ की गाज से बचने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष से यह लिखवा लिया कि बच्चों से काम नहीं कराया जा रहा
था। स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य के ठेकेदार ने ही रेत भरकर गिरवाया, जबकि बच्चों के काम करने के दौरान के फोटोग्राफ्स और वीडियो क्लिप देखकर
न्यायपीठ ने नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है।